Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि के दिन घर में शिव पूजा का सही समय | Boldsky

2021-03-10 41

Mahashivaratri 2021 is the auspicious day on which Shiva devotees will fast and worship their Bholenath and Goddess Parvati to keep them happy and seek their blessings. There is a legend in the Puranas that Kubera had inadvertently worshiped Bholenath on the day of Mahashivaratri in the previous birth, which led to the devotion of Shiva in the next birth and became the treasurer of the gods.Seeing the Panchang for Mahashivaratri on March 11, it is known that this day begins in Shiv Yoga, which is considered auspicious for Shiva worship. Taking a pledge of Gurmantra and worship in Shiv Yoga is also said to be auspicious. But Shivayoga will not last long on March 11, it will end only at 9.24 am and Siddha Yoga will begin. Know Mahashivratri Ke Din Ghar Me Shiv Puja Ka Sahi Time.

महाशिवरात्रि 2021 वह पावन दिन है जिस दिन शिव भक्त अपने भोलेनाथ और देवी पार्वती की प्रसन्नता और उनका आशीर्वाद पाने के लिए व्रत रखकर इनकी पूजा करेंगे। पुराणों में ऐसी कथा मिलती है कि पूर्वजन्म में कुबेर ने अनजाने में ही महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की उपासना कर ली थी जिससे उन्हें अगले जन्म में शिव भक्ति की प्राप्ति हुई और वह देवताओं के कोषाध्यक्ष बने। 11 मार्च महाशिवरात्रि के दिन का पंचांग देखने से मालूम होता है कि इस दिन का आरंभ शिवयोग में होता है जिसे शिव आराधना के लिए शुभ माना गया है। शिवयोग में गुरुमंत्र और पूजन का संकल्प लेना भी शुभ कहा गया है। लेकिन शिवयोग 11 मार्च को अधिक समय तक नहीं रहेगा सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर ही यह समाप्त हो जाएगा और सिद्ध योग आरंभ हो जाएगा। जानें महाशिवरात्रि के दिन घर में शिव पूजा का सही समय ।

Mahashivratri2021

Videos similaires